भाजपा कार्यकर्ताओं ने निराश्रित भवन में बुजुर्गों को बांटे फल
भिण्ड, 10 दिसम्बर। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा युवामोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल रमेश पाठक का जन्मदिन निराश्रित भवन पर मनाया। सर्वप्रथम कार्यसमिति सदस्य अतुल रमेश पाठक ने मन्दिर में भगवान का आशीर्वाद प्राप्त कर जिले एवं प्रदेश की खुशहाली की कामना की। भाजपा कार्यकर्ताओं ने पाठक का जन्मदिन निराश्रित भवन पर बुजुर्गों को फल बांटकर एवं पौधारोपण कर मनाया।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष प्रदीप भदौरिया टीपू एवं शेरू पचौरी ने कहा कि आज हम सब कार्यकर्ताओं ने बुजुर्गों लोगों को फल बांटकर एवं पौधारोपण कर युवा नेता अतुल पाठक का जन्मदिन मनाया एवं मांगलिक कार्यों की शुरुआत पौधारोपण के साथ करना चाहिए।
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल रमेश पाठक ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताया और कहा कि हर किसी को अपने शुभ दिन पर पौधारोपण करना चाहिए, क्योंकि पौधारोपण पर्यावरण के लिए बहुत जरूरी है। कार्यक्रम में सोशल मीडिया प्रभारी मोनू नरवरिया, मण्डल महामंत्री राजीव उपाध्याय, मण्डल उपाध्यक्ष डिंपल दीक्षित एवं लवकुश परिहार, मण्डल मंत्री खान, मण्डल कोषाध्यक्ष आशीष जैन, मण्डल कार्यालय मंत्री नरेन्द्र शर्मा, युवा मोर्चा सोशल मीडिया प्रभारी सरजन सिंह नरवरिया आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।