चाइल्ड लाइन ने दोस्ती सप्ताह प्रथम दिवस चलाया हस्ताक्षर अभियान

भिण्ड, 14 नवम्बर। बाल दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को चाइल्ड लाइन भिण्ड के संचालक शिवभान सिंह राठौड़ के उपस्थिति में चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह के प्रथम दिवस हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से विभिन्न स्थानों पर चाइल्ड लाइन ने जिला अस्पताल और सिटी कोतवाली इन्दिरा गांधी चौक में केम्प लगाया। जिसमें भिण्ड जिला चिकित्सालय सिविल सर्जन डॉ. अनिल गोयल ने प्रथम हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया।


जिसके बाद हॉस्पिटल डॉक्टर और नर्स एवं स्टाफ आमजन ने हस्ताक्षर किए और सिटी कोतवाली में एएसआई रघुवीर, एचसीएम रमाकांत एवं थाना स्टाफ ने हस्ताक्षर अभियान का हिस्सा बने और सभी स्टेक होल्डर ने संकल्प लिया कि कोई बच्चा अगर मुसीबत में दिखता है मैं उसकी मदद के लिए हमेशा आगे रहूंगा और चाइल्ड लाइन को सूचित कर उसका संपूर्ण पुनर्वास करने का प्रयत्न करते रहेंगे और हम अपना वादा निभाएंगें। हस्ताक्षर अभियान में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमें 92 लोगों ने सीट पर हस्ताक्षर कर भिण्ड शहर वासियों को दोस्ती का पैगाम दिया। यह कार्यक्रम निरंतर सात दिवस तक विभिन्न तरह की गतिविधियों से शहरी क्षेत्र में बच्चों के साथ संपन्न होगा। इस मौके पर चाइल्ड लाइन सदस्य नीलकमल सिंह भदौरिया, श्रीमती अन्नू तोमर, उपेन्द्र व्यास, अनमोल, अजब, आकाश, धीरेन्द्र श्रीवास्तव आदि के सहयोग से हस्ताक्षर अभियान को सफल बनाया गया।