डॉ. एसबी शर्मा की स्मृति में मधुमेह एवं रक्तचाप परीक्षण शिविर आयोजित
भिण्ड, 14 नवम्बर। डॉ. श्याम बिहारी शर्मा की स्मृति में सोमवार को विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर भिण्ड के प्राचीन एवं ऐतिहासिक वनखण्डेश्वर मन्दिर परिसर में तथा गौरी तट स्थित कालेश्वर मन्दिर परिसर में 132 नागरिकों का रक्तचाप और मधुमेह (डायबिटीज) परीक्षण किया गया।
इस अवसर पर वनखण्डेश्वर मन्दिर के पुजारी राजकुमार शर्मा ने शिविर तथा डॉ. एसबी शर्मा द्वारा किए गए कार्यों को सदैव अनुकरणीय बताया। प्रो. इकबाल वाली ने कहा कि दैनिक संतुलित आहार एवं कैलोरी बर्न के व्यायाम से मधुमेह को नियंत्रण किया जा सकता है, हमें सदैव जंक फूड और फास्ट फूड से बचना चाहिए। परीक्षण शिविर की व्यवस्थाएं सिविल सर्जन डॉ. अनिल गोयल द्वारा करवाई गई, लैब टेक्नीशियन राजीव सोनी एवं आनंद दीक्षित ने परीक्षण कार्य किया। कार्यक्रम में पूर्व प्राचार्य एमएस चौहान, बाल कल्याण समिति सदस्य प्रेम नारायण बरुआ, विजय प्रकाश शर्मा आदि उपस्थित रहे।