भिण्ड, 08 नवम्बर। माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की क्षेत्रीय कमेटी के बैनर तले दो दिन से नगर परिषद पर विभिन्न मांगों को लेकर धरना जारी है।
माक्र्सवादीकम्युनिस्ट पार्टी द्वारा जिन मांगों लेकर धरना दिया जा रहा है उनमें मालनपुर नगर परिषद में गरीब परिवारों को आवास के पट्टे दिए जाएं, मालनपुर नगर परिषद में शौचालय के फार्म भर गए हैं उनके शौचालय बनवाने के लिए राशि को खाते में डाला जाए, यह समूचे क्षेत्र में पानी की व्यवस्था की जाए, मालनपुर नगर परिषद की कच्ची नालियों में सीसी कार्य कराया, गली मोहल्ले में जगह-जगह स्ट्रीट लाइट शीघ्र से शीघ्र लगाई जाए, यहां के शासकीय के स्थानों पर सुलभ शौचालय शीघ्र बनाए जाएं, बीपीएल कार्ड धारियों के घरों पर बीपीएल पात्र होने की जानकारी प्रकाशित कराई जाए, नगर परिषद में सफाई कर्मचारियों की लिस्ट कार्यालय के सामने चस्पा कराई जाए, आवास की स्वीकृत लिस्ट चस्पा की जाए, भ्रष्टाचारी, रिश्वतखोरी पर रोक लगाई जाए, डीजल व्यय आदि खर्चो की लिस्ट सार्वजनिक की जाए, परिषद में आधार कार्ड बनाने की व्यवस्था की जाए, गरीब परिवारों के सर्वे कर बीपीएल कार्ड बनाए जाएं आदि प्रमुख हैं।
धरना स्थल पर श्रीलाल माहोर की अध्यक्षता में सभा की गई, जिसको अनिल दौनेरिया ने संबोधित किया। इसके अलावा देवेन्द्र शर्मा, वीरेन्द्र सिंह कुशवाह, हरगोविन्द जाटव, रामगोपाल बाल्मीकि आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। सभा का संचालन लायकराम कुशवाहा ने किया। सभा स्थल पर नाथूराम माहोर, राजेन्द्र सिंह कुशवाह, बल्ली बाथम, विजयराम, राकेश माहौर, पानसिंह, सुघर सिंह, कमलाबाई माहोर, मुन्नीबाई बाथम, राजकुमारी गोस्वामी, आशा बाथम, लक्ष्मी जाटव, महिमा बाई, सावित्री आदि उपस्थित रहे।