दबोह में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा सालेय विद्यार्थियों का निकला पथ संचलन

पथ संचलन का जगह-जगह पुष्प वर्षा के साथ हुआ भव्य स्वागत

भिण्ड, 08 नवम्बर। दबोह खण्ड में मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा सालेय विद्यार्थियों का पथ संचलन निकाला गया। जो नगर की प्रमुख बस स्टैण्ड, गणेश चौक, पुरानी हाट, कजियाना मोबल्ला, कोच रोड होता हुआ एक माला में पिरोकर संघ स्थान तक पहुंचा। जहां ध्वज प्रणाम कर वंदना का गायन किया गया और संचलन का समापन किया गया। बता दें कि दबोह संघ द्वारा स्थानीय सरस्वती शिशु मन्दिर में कौटिल्य शिविर लगाया गया था आज उसी शिविर के समापन के अवसर पर नगर में एक भव्य पद संचलन निकाला गया।
नगर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पथ संचलन का नगर के प्रबुद्धजनों ने अपने-अपने घरों से संचलन पर पुष्प वर्षा की तथा स्वयं सेवकों का भव्य स्वागत किया और पथ संचलन के मार्ग में लोग स्वागत की कड़ी में बड़े ही उत्साहित नजर आए।