मुख्यमंत्री चौहान ने निवाड़ी कलेक्टर, ओरछा नप अध्यक्ष तथा सीएमओ को किया सम्मानित

राज्य स्तरीय पुरुस्कार वितरिण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में ओरछा नगर परिषद को मिला पहला स्थान

-दीपेन्द्र बौहरे

निवाड़ी, 08 नवम्बर। राज्यपाल मंगुभाई पटेल के मुख्य आतिथ्य एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मप्र स्थापना दिवस कार्यक्रम की श्रृंखला में रवीन्द्र भवन भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान मप्र/ केन्द्र शासन की पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना (पीएम स्वानिधि) योजना में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर कलेक्टर तरूण भटनागर, नगर परिषद ओरछा अध्यक्ष शिशुपाल सिंह राजपूत तथा सीएमओ नगर परिषद ओरछा को मप्र शासन मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।


ज्ञातव्य है कि प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना 2020-21 के लिए मप्र शासन द्वारा प्रस्तावित मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार के लिए नगरीय विकास और आवास विभाग की दो योजनाएं पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना में चयन किया गया है। योजना में निवाड़ी जिले की नगर परिषद ओरछा ने मप्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया है। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर निवाड़ी कलेक्टर तरूण भटनागर, नगर परिषद ओरछा के अध्यक्ष शिशुपाल सिंह और मुख्य नगर पालिका अधिकारी निरंकार पाठक को सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा निवाड़ी कलेक्टर को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटों दिया गया। इसके साथ-साथ मप्र शासन की ओर से कलेक्टर जिला निवाड़ी के नाम से दस लाख का चेक भी सौंपा गया।