दंदरौआ धाम में सिय-पिय मिलन समारोह का शुभारंभ आज

राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने रामदास महाराज, मुख्य यजमान अशोक भारद्वाज के साथ ली प्रशासनिक अधिकारियों की समीक्षा बैठक
14 से 18 तक लगेगा बागेश्वर धाम महंत का दिव्य दरबार

भिण्ड, 07 नवम्बर। जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल दंदरौआ धाम में सिय-पिय मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन आठ नवंबर से होने जा रहा है। जो 18 नवंबर तक आयोजित होगा। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर महंत श्री रामदास जी महाराज की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें मप्र शासन के नगरीय विकास राज्यमंत्री एवं मेहगांव विधायक ओपीएस भदौरिया, कार्यक्रम के मुख्य यजमान अशोक भारद्वाज, पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक में तैयारियों को लेकर समीक्षा करके आवश्यक निर्देश दिए।
इस धार्मिक आयोजन के पहले दिन महंत श्री रामदास जी महाराज का पावन जन्मोत्सव मनाया जाएगा। वहीं नौ से 13 नवंबर तक रासलीला महोत्सव का आयोजन होगा। 14 से 18 नवंबर तक बागेश्वर धाम के महंत पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री द्वारा दिव्य दरबार एवं हनुमंत कथा का रसपान कराया जाएगा। सियपिय मिलन समारोह में नियमित 11 दिनों मे यज्ञ का भी आयोजन होगा।
दंदरौआ धाम के प्रवक्ता जलज त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि भिण्ड, मेहगांव और मौ की तरफ से आने वाले श्रृद्धालुओं के लिए पार्किंग व्यवस्था बड़ी गौशाला के निकट रखी गई है साथ ही भण्डारे, भोजन प्रसादी की व्यवस्था भी बड़ी गौशाला परिसर में ही रखी गई है। कथा स्थल पर लगभग 200 फीट चौड़ा एवं 400 फीट लंबा टेंट लगाया जा रहा है। ग्वालियर की तरफ से आने वाले श्रृद्धालुओं के लिए मन्दिर के निकट मंडरौली मोड़ पर पार्किंग व्यवस्था रखी गई है। कथा के मुख्य यजमान वरिष्ठ समाजसेवी अशोक भारद्वाज द्वारा लाखों श्रृद्धालुओं के लिए तैयारियों जा रही हैं।
इस दौरान राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने वहां होने वाली प्रतिदिन की पार्किंग एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की। वहीं आने वाले भक्तों एवं श्रृद्धालुओं के लिए भण्डारे की व्यवस्था को लेकर चर्चा की। बैठक में मेहगांव एसडीएम वरुण अवस्थी, गोहद एसडीएम शुभम शर्मा, मेहगांव एसडीओपी राजेश राठौड़, गोहद एसडीओपी, भाजपा मण्डल अध्यक्ष राजवीर गुर्जर सहित विद्युत विभाग, जल संसाधन विभाग, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के अलावा मौ एवं मेहगांव थाना प्रभारी, मौ नप अध्यक्ष प्रतिनिधि सज्जन सिंह यादव, पूर्व नप अध्यक्ष मुकेश भारद्वाज एवं प्रशासनिक अमला उपस्थित रहा।

प्रतिदिन दो लाख श्रृद्धालुओं के आने की है संभावना, तैयारियां जोरों पर

दंदरौआ धाम पर 14 नवंबर से विशाल दिव्य दरबार एवं हनुमान कथा में देश विदेश से लाखों की संख्या में श्रृद्धालु पहुंचेंगे। वहीं सभागार की बात की जाए तो एक साथ सभागार में डेढ़ लाख लोगों के बैठने के व्यवस्था कि जा रही है। वहीं एक साथ हजारों की संख्या में भोजन प्रसादी कराने की व्यवस्था की गई है। वहीं डॉक्टर हनुमान के दर्शनों के लिए भी विशेष सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। कथा में प्रमुख रूप से केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बीडी शर्मा, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित तमाम प्रतिनिधि व प्रशासकीय अधिकारी आदि की उपस्थिति रहेगी।