डॉ. एसबी शर्मा की स्मृति में विशाल नेत्र शिविर कल

भिण्ड, 08 नवम्बर। डॉ. श्याम बिहारी शर्मा की स्मृति में चलाए जा रहे सतत सेवा कार्यों की श्रृंखला में 10 नवंबर को विशाल नेत्र शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
इंजी. विजय प्रकाश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि रतन ज्योति चैरिटेबल फाउंडेशन के सौजन्य से गुरुवार को सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक बाघ वाली माता मन्दिर प्रतापपुरा (अकलोनी), सुनारपुरा के पास में विशाल नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में मोतियाबिंद के रोगियों को ऑपरेशन हेतु परीक्षण के बाद ग्वालियर भेजा जाएगा। मरीजों से अपील की गई है कि अपने साथ आधार कार्ड और मोबाइल नंबर अवश्य लाएं।

समाजसेवी जैन की पुण्यतिथि पर गोरमी में रक्तदान शिविर 16 को

गोरमी। नगर के समाजसेवी एवं जैन मिलन के पूर्व अध्यक्ष डॉ. विनय कुमार जैन की द्वितीय पुण्यतिथि पर 16 नवंबर को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक किया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजक श्रीमती मीरा जैन, सौरभ जैन, डॉ. दीपक जैन ने आमजन से ज्यादा से ज्यादा संख्या में रक्तदान करने की अपील की है। कार्यक्रम में जैन मिलन गोरमी, महिला बाहुबली गोरमी एवं जैन महिला गोरमी के सभी सदस्य सहयोगी के रूप में उपस्थित रहेंगे।