जनशक्ति विकास परिषद ने स्त्री प्रसूति एवं बाल रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति के संबंध सौंपा ज्ञापन

भिण्ड, 07 नवम्बर। सामाजिक संगठन जनशक्ति विकास परिषद के कार्यकर्ताओं ने दो अहम मांग स्त्री प्रसूति रोग विशेषज्ञ एवं बाल रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति के संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं अधिकारी के नाम ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी मेहगांव को ज्ञापन सौंपा।
परिषद के अध्यक्ष एडवोकेट शिवम चौधरी ने ज्ञापन में बताया कि मेहगांव तहसील के मुख्य स्वास्थ्य केन्द्र मेहगांव में जिससे लगभग 40 से 50 ग्राम के लोग उपचार के लिए आते हैं, मुख्य स्वास्थ्य केन्द्र पर स्त्री प्रसूति रोग विशेषज्ञ और बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ के ना होने के कारण जन समुदाय को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 में प्रत्येक नागरिक को जीवन की स्वतंत्रता का अधिकार है, जिसके अंतर्गत स्वास्थ्य का अधिकार भी आता है, स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेहगांव क्षेत्र के लोगों को इस अधिकार से वंचित किया जा रहा है। जल्द से जल्द इन मांगों को पूरा ना करने पर सामाजिक संगठन जनशक्ति विकास परिषद के विरोध का सामना करना पड़ेगा। ज्ञापन देने वालों में रघुवीर तोमर, मनीष शर्मा, सचिन जैन, पंकज कांकर, लला जादौन, विशाल पटसारिया, जीतू सोनी, प्रमोद बोहरे, राहुल राजावत, गौरव मेघपुरा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।