अधिकारियों को सौंपे दायित्व
भिण्ड, 06 नवम्बर। अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे ने कहा कि उप सचिव, मप्र शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल द्वारा दिए गए निर्देशानुसार राज्य एवं जिला स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन सात नवंबर को किया जाना है।
उक्त निर्देशों के अनुक्रम में भिण्ड जिला अंतर्गत पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम का आयोजन कार्यक्रम निराला रंग बिहार मेला ग्राउण्ड भिण्ड में किया जाएगा। कार्यक्रम शाम छह बजे से प्रारंभ होगा, जिसमें सर्वप्रथम मुख्य अतिथि/ अतिथियों का उद्बोधन किया जाएगा, तत्पश्चात 6.30 बजे राज्य स्तरीय कार्यक्रम का प्रसारण एवं जिला स्तरीय पुरस्कार वितरण कार्यक्रम संपादित किया जाना है। उक्त कार्यक्रम के सुचारू रूप से संचालन हेतु पदाभिहित अधिकारियों को दायित्व सौंपा गया है, उनमें कार्यक्रम निराला रंग बिहार मेला ग्राउण्ड भिण्ड पर कार्यक्रम आयोजन हेतु संपूर्ण व्यवस्था यथा मंच व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, आवश्यकता अनुसार टेंट लगवाना, साउण्ड व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, राज्य स्तरीय कार्यक्रम के प्रसारण संबंधी व्यवस्था तथा अन्य समस्त आवश्यक व्यवस्था हेतु मुख्य नगर पालिका अधिकारी भिण्ड, सत्कार संबंधी संपूर्ण व्यवस्था, कानून व्यवस्था हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भिण्ड, पार्किंग व्यवस्था हेतु नगर पुलिस अधीक्षक भिण्ड, कार्यक्रम हेतु आमंत्रण पत्र प्रिंट करवाना एवं प्रमाण पत्र प्रिंट करवाकर प्रतिभागियों की सूची अनुसार प्रमाण पत्र तैयार कर वितरण संबंधी संपूर्ण व्यवस्था हेतु परियोजना समन्वयक, जिला शिक्षा केन्द्र भिण्ड, आमंत्रण पत्रों की वितरण संबंधी व्यवस्था हेतु तहसीलदार भिण्ड रहेंगे। एक से सात नवंबर के मध्य आयोजित कार्यक्रमों में चयनित प्रतिभागियों की सूची तैयार कर प्रमाण पत्र वितरण हेतु परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र भिण्ड को छह नवंबर को उपलब्ध कराना तथा चयनित प्रतिभागियों को कार्यक्रम स्थल तक लाने ले जाने संबंधी संपूर्ण व्यवस्था हेतु संबंधित कार्यालय प्रमुख शामिल हैं। इसी प्रकार समस्त कार्यालय प्रमुख सात नवंबर को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे, साथ ही अपने अधीनस्थ कर्मचारियों/ स्टाफ को भी उपस्थित होने हेतु पाबंद करेंगे।