भिण्ड, 28 अक्टूबर। जिले के भारौली, गोहद एवं गोरमी थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर हारजीत का दांव लगा रहे 22 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग 11 हजार रुपए नगदी बरामद की है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर शाम को भारौली थाना पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम हाकिम सिंह का पुरा सड़ा स्थित जयवीर सिंह के खेत में कुछ लोग हारजीत का दांव लगा रहे हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आधा दर्जन आरोपियों को घेर कर पकड़ लिया और तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से 6450 रुपए नगदी एवं ताश की एक गड्डी बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने नाम सतेन्द्र राजपूत, मेघसिंह, राघवेन्द्र जादौन, चंदन बघेल, मुन्नालाल जाटव, अजय शाक्य निवासीगण ग्राम सड़ा बताए हैं। इसी प्रकार गोहद थाना पुलिस ने मन्दिर के पीछे मानक चौक गोहद से आरोपीगण कुलदीप, सुनील, दिलीप, कन्हैया एवं जोकी सोनी निवासीगण बड़ा बाजार मानक चौक गोहद को हारजीत का दांव लगाते हुए गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1850 नगदी एवं ताश की गड्डी बरामद की है।
इधर गोरमी थाना पुलिस ने ग्राम हरनपुरा में सुघर सिंह नरवरिया के घर के बाहर फड़ पर हारजीत का दांव लगा रहे आरोपीगण नरेश नरवरिया, राजेन्द्र सिंह, रामगोपाल नरवरिया, दीपक जमादार, महेश राठौर, धर्मेन्द्र नरवरिया, मजबूत नरवरिया एवं अतर सिंह नरवरिया निवासीगण गोरमी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1540 रुपए नगदी एवं ताश की गड्डी बरामद की है। इसी प्रकार ग्राम रावतपुरा के हार में बम्बा के पास हारजीत का दांव लगा रहे आरोपीगण दिनेश नरवरिया निवासी ग्राम रावतपुरा, जीतू निवासी वार्ड क्र.सात गोरमी, समीर खां निवासी वार्ड क्र.तीन गोरमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1050 रुपए नगदी एवं ताश की गड्डी बरामद की है।