भिण्ड, 23 अक्टूबर। मानवता की पाठशाला परिवार के सदस्यों ने हर साल की तरह इस बार भी छोटी दीपावली पर झुग्गी बस्ती में पूजन सामग्री वितरित की।
पाठशाला के संयोजक बबलू सिंधी ने कहा कि वैसे कहने को तो हम सभी अपने-अपने घरों को हर त्यौहार पर सजाते हैं, खूब सारी चीजें खरीदकर अपने घर पर लाते हैं, पर क्या कभी हम सभी ने उन लोगों की ओर भी देखा है जो पैसे के अभाव में अपने मन में उठ रही इच्छाओं को दबा कर रह जाते हैं, बस इसी बात को ध्यान में रखते हुए मानवता की पाठशाला ने प्रति वर्ष हर तीज त्यौहार मानने की अनूठी पहल की थी, जो कि अनवरत जारी है। इसी पहल को जारी रखते हुए हम सबने मिलकर दिवाली पूजन के लिए आवश्यक सामग्री झुग्गी बस्ती में वितरित की।
इस मौके पर सदर विधायक की धर्मपत्नी श्रीमती शैलेश सिंह एवं श्रीमती रानू किरार ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें हर त्यौहार अपने लिए नहीं, बल्कि उन लोगों के लिए तथा उन लोगों के साथ मनाना चाहिए जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने से उन्हें अपने सपनों के साथ समझौता करना पड़ता है। आखिर उन्हें भी दीपावली मनाने पर खुशियां महसूस होनी चाहिए।
पाठशाला के सदस्यों ने सभी को मिठाई, बर्तन, झालर, दीया, बाती, तेल, बच्चों के लिए फुलझड़ी-पटाखे, एलईडी बल्ब, मोमबत्ती एवं अन्य साज सामान आदि का वितरण किया। साथ ही सभी को दीपावली की शुभकामनाएं भी दीं। बस्ती के घरों के बाहर सदस्यों द्वारा सुंदर रंगोली भी बनाई गई एवं बच्चों के साथ आतिशबाजी करके उनके चेहरे पर उतरने वाली मुस्कुराहट को हृदय से महसूस किया। दीपोत्सव के कार्यक्रम में प्रभात राजावत, तिलक सिंह भदौरिया, राजेश चौधरी, माधवी चौधरी, रश्मी भदौरिया, गीता कुशवाह, सीमा श्रीवास्तव, रीमा तोमर, निधि जाटव, आशा जैन, रानी जैन, वर्षा चौधरी, रोमा शर्मा, रिंकी जैन, सोनल जैन, सामली जैन, खुशी जैन, वंशिका बालवानी, हेमा जैन, मैग्गी जैन, दीप्ती त्रिपाठी, विकास त्रिपाठी, राजू गोयल, तान्या राजावत, आयुषी राजावत, दिव्यम बालवानी आदि सदस्य उपस्थित रहे।