भिण्ड, 23 अक्टूबर। शहर में स्थित नवीन गल्ला मण्डी के आस-पास व उसमें रह रहे समस्त बच्चों व परिवार वालों के साथ रविवार को धनतेरस व रूप चतुर्दशी के मौके पर ‘सेवार्थ एक पहल’ समूह द्वारा करीब आधा सैकड़ा से अधिक जरूरतमंद छोटे-बड़े, वृद्ध सभी लोगों को सभी प्रकार के छोटे-बड़े कपड़े, साडिय़ां, मिठाई, फटाके, दीपक-बाती व दीपावली त्यौहार पर पसंद किए जाने वाले खीलें-गट्टा व शक्कर से बने खाने योग्य खिलौनों का भी वितरण किया। इस मानवता के कार्य में अक्षया सविता, अश्विनी श्रीवास, अजय सक्सेना, आशुतोष मिश्रा, रॉबिन शुक्ला, अमित पाठक, आशीष सबिता, शिवेन्द्र सिंह राजावत, आदित्य दुबे, अक्षय सविता आदि सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।