भिण्ड, 23 अक्टूबर। छोटी दीपावली के अवसर पर रविवार को भवानीपुरा मुक्तिधाम पर स्वच्छता अभियान चलाया गया एवं दीप उत्सव कार्यक्रम के साथ मिष्ठान वितरण किया गया।
इस मौके पर नगर पालिका भिण्ड अध्यक्ष वर्षा वाल्मीकि ने कहा कि रोड के ऊपर फुटपाथ पर दीया, खीलें बेचने वाले, फुटपाथ पर काम करने वालों से नगर पालिका कोई शुल्क वसूल नहीं करेगी। मप्र सफाई कर्मचारी आयोग के पूर्व सदस्य सुनील वाल्मीकि ने कहा कि स्वच्छता हमें अपने जीवन में सभी के लिए अनिवार्य है, यदि हमारा घर, परिवार, मोहल्ला व शहर यदि स्वच्छ रहेगा तो इस शहर में निवास करने वाले लोग सभी स्वस्थ रहेंगे। स्वस्थ व्यक्ति ही अपने जीवन में तरक्की और विकास की मुख्यधारा से जुड़ सकता है, जिस राष्ट्र के व्यक्ति स्वस्थ अधिक होंगे वह राष्ट्रीय हमेशा संपूर्ण विकास की मुख्यधारा से आगे बढ़ेगा। हमें सफाई कर्मचारियों के साथ मिलकर स्वच्छता पर हाथ बढ़ाना होगा, क्योंकि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तक सफाई कर्मचारियों के पैर धोकर सम्मान देते हैं। इस मौके पर वार्ड पार्षद बंटी कुशवाह, पार्षद संजीव सिंह कुशवाहा, ठेकेदार नवप्रकाश शर्मा, अरविंद हिन्नारिया, रंजीत, संजय, प्रमोद जिंदल सहित सफाई कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में वार्ड के लोग उपस्थित रहे।