भिण्ड, 19 अक्टूबर। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जेके जैन ने जिले की समस्त जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देशित कर कहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत निर्मित आवासों का गृह प्रवेश कार्यक्रम में मंत्री, सांसद, विधायक एवं स्थानीय जन प्रतिनिधि को आमंत्रित करें।
उन्होंने कहा है कि जनपद स्तर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर हितग्राहियों के गृह प्रवेश सूची अनुसार करवाने के पश्चात वीडियो अपलोड भी उसी दिन पोर्टल पर अपलोड कराएं। मुख्यमंत्री का संबोधन सुनने हेतु सभी कार्यक्रम स्थलों पर सार्वजनिक जगह अथवा जनपद, ग्राम पंचायत भवन पर एलईडी, टीवी की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें।