जनसेवा अभियान अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में द्वितीय शिविर आज

भिण्ड, 19 अक्टूबर। भारत सरकार और राज्य सरकार की चिन्हित हितग्राही मूलक योजनाओं में शत-प्रतिशत सेचुरेशन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत जनपद पंचायत लहार, भिण्ड, मेहगांव, रौन, अटेर, गोहद में द्वितीय शिविरों का आयोजन विशेष अभियान के अंतर्गत 20 अक्टूबर को आयोजित होंगे।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कहा कि जनपद भिण्ड क्षेत्रांतर्गत ग्राम लहरौली, बाराखुर्द, बाराकलां, नेहरा, बबेड़ी, चंदूपुरा, जामना, अतरसूमा, जनपद पंचायत रौन क्षेत्रांतर्गत ग्राम बोनापुरा, रेवजा, चांदोखा, नंदना, मटियावली बुजुर्ग, मेहदा, जनपद पंचायत लहार क्षेत्रांतर्गत ग्राम बारहैट, रोहानी जागीर, जमुहा, रमपुरा, अखेदवा, कुरथर, अमाहा, बेशपुरा, जनपद पंचायत मेहगांव क्षेत्रांतर्गत ग्राम कुटरौली, कचनावकलां, टीकरी, कलियानपुरा, गिंगरखी, सेंथरी, खेरिया थापक, कुठोंदा, सुरूरू, मेहरा, खेरिया सिंध, कतरौल, गुदावली, जनपद पंचायत अटेर क्षेत्रांतर्गत ग्राम बिजौरा, बगुलरी, दुल्हागन, स्यावली, अहरौली घाट, चौकी, लावन, कदौरा, सोई, पिड़ोरा, बढ़पुरा, गजना, आकोन, जनपद पंचायत गोहद क्षेत्रांतर्गत ग्राम गिरगांव, बारा, मदनपुरा, बड़ेरा गोहद, अंगसोली, कनीपुरा, सहरोली, छैकुरी, रसनौल, खनेता, बिरखड़ी, कठवांहाजी, चम्हेड़ी के पंचायत भवन/ सामुदायिक भवन/ शासकीय भवनों में द्वितीय शिविरों का आयोजन किया जाएगा।