कच्ची शराब सहित महिला गिरफ्तार, मामला दर्ज

भिण्ड, 21 सितम्बर। दबोह थाना क्षेत्रांतर्गत कंजर डेरा दबोह से पुलिस ने अवैध कच्ची शराब सहित एक महिला को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर शाम को पुलिस को सूचना मिली कि कंजर डेरा में एक महिला अपने घर में अवैध रूप से शराब रखे हुए है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तलाशी के दौरान उसके घर से हाथ भट्टी की बनी पांच लीटर कच्ची शराब कीमत 500 रुपए की बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपिया ने अपना नाम शक्ति पत्नी मुकेश कंजर निवासी कंजर डेरा दबोह बताया है।