घर की दीवार तोड़कर चुराए गहने, कबाड़े की दुकान से बैटरी चोरी, मामले दर्ज

भिण्ड, 21 सितम्बर। मालनपुर थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम टुडीला में एक घर की दीवार तोड़कर अज्ञात चोर 35 हजार रुपए कीमती गहने चुरा ले गया। वहीं देहात थाना क्षेत्र के बाईपास रोड पर स्थित कबाड़े की दुकान से अज्ञात चोर बैटरी व अन्य सामन चुरा ले गया। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मालनपुर थाना पुलस को फरियादिया श्रीमती गौरीबाई पत्नी कुंदन सिंह बंजारा उम्र 58 साल निवासी ग्राम टुडीला ने बताया कि मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात्रि में काई अज्ञात चोर उसके घर की दीवार तोड़कर घुस आया और लगभग 35 हजार रुपए कीमती सोने-चांदी के गहने चुरा ले गया। इधर देहात थाना क्षेत्रांतर्गत बीटीआई रोड भिण्ड निवासी फरियादी प्रदीप पुत्र रमेश खटीक उम्र 39 साल ने पुलिस को बताया कि बाईपास रोड भिण्ड पर उसकी कबाड़े की दुकान है। मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात्रि में कोई अज्ञात चोर दुकान से ऑटो की बैटरी व लोहेे की कबाड़े का सामन चुरा ले गया। चोरी गए सामान की कीमत पांच हजार रुपए बताई जा रही है।