भिण्ड, 10 सितम्बर। गोरमी नगर में चल रहे जल विहार महोत्सव में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन गल्ला मण्डी प्रांगण में हुआ। कवि सम्मेलन में देशभर के नामचीन कवियों ने भाग लिया। कवि सम्मेलन के प्रारंभ में नगर परिषद की अध्यक्ष पुष्पा महेश्वरी जाटव एवं उपाध्यक्ष रजनी ओमकार यादव एवं उपस्थित पार्षदों ने कवियों का बेज लगाकर, माला पहनकर स्वागत किया। सफल संचालन बुरहानपुर से आए हास्य व्यंग के कवि रमेश चंद शर्मा धुआंधार ने किया।
कवि सम्मेलन के प्रारंभ में मां वीणा वादिनी की आराधना उज्जैन से आई कवित्री चांद अंजुम जौहरी ने की। इसके बाद रीवा से आए युवा कवि असीम शुक्ला ने अपने सुरीले अंदाज से दर्शकों को खूब गुदगुदाया। दुर्ग छत्तीसगढ़ से आए वीर रस के कवि मयंक शर्मा ने वीर सैनिकों की शहादत एवं भारत माता पर अपने शानदार प्रस्तुति से दर्शकों में जोश भर दिया। इसके बाद जी टीवी एवं वाह वाह क्या बात पर अपनी प्रस्तुति देने वाले डॉ. रविन्द्र रवि ने हास्य व्यंग के साथ वर्तमान राजनीति एवं बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ पर अपने शानदार प्रस्तुति दी। उन्नाव उप्र से आईं श्रृंगार रस की कवित्री प्रियंका शुक्ला ने भगवान कृष्ण और राधा के प्रेम पर एक से बढ़कर एक प्रेम गीत पढ़कर सुनाएं। बेटी आन, बेटी शान, बेटी है देश का अभिमान। कल्पना, सुनीता ने बढ़ाए चांद पर कदम इन्दिरा और सरोजिनी नायडू ने राजनीति में दिखाया दम, गीत की दमदार प्रस्तुति दी। देवास उज्जैन से आए हास्य कलाकार कुलदीप रंग रंगीला ने हास्य व्यंग को बड़े चुटकुले अंदाज में प्रस्तुत कर लोगों को जमकर हंसाया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे रमेश चंद शर्मा धुआंधार ने धुआंधार बैटिंग करते हुए हास्य एवं प्रेम के गीत सुनाए, इसे काफी पसंद किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं डॉ. मधुलिका भदौरिया ने अपनी रचना प्रस्तुत की। अंत में नगर परिषद अध्यक्ष महेश्वरी जाटव ने सभी का आभार व्यक्त किया और नगर परिषद के पार्षद, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष द्वारा कवियों को प्रमाण पत्र एवं शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान निधि दी गई। इस अवसर पर थाना प्रभारी सुरेश चंद शर्मा, भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक, श्रीकृष्ण कटारे, भगवती थापक, जयवीर पुरोहित, ओमकार यादव, मुकेश यादव, रमन सिंह भदौरिया, अरविन्द वर्मा, धर्मेन्द्र यादव, विकाश थापक, सुंदर सिंह यादव, मोनू यादव, सुभाष यादव, राजकुमार जैन, अनिल जैन, रामजीलाल थापक, किशन प्रसाद कटारे, शिवराज यादव, दिनेश यादव, बल्लू पांडेय, संतोष भदौरिया, रणवीर परमार, हरिओम कटारे, डॉ. रंजीत सिंह, चंदमोहन वर्मा सहित हजारों लोग मौजूद थे।
फोटो 10 बीएचडी-03, 04