भिण्ड, 10 सितम्बर। हिन्दी-उर्दू के वरिष्ठ कवि-शायरों की देख-रेख में कस्बे में एक संस्था गत एक वर्ष से संचालित हो रही है। जिसका नाम हिन्दी-उर्दू साहित्य संगम मंच मौ है, जिसमें तमाम नवांकुर व युवा कवि/ शायर अपनी-अपनी रचनाएं पढ़ते चले आ रहे हैं। जिसमें नवांकुरों को छंद, बहर, गीत, गजल के बारे में जानकारी देना और उसकी समीक्षा करना भी समाहित है।
इसी क्रम में गत रात्रि में एसकेडी पैकर्स मूवर्स के ऑनर विमल यादव के सौजन्य से नगर में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें तमाम कवि/ शायरों ने विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक, हास्य-व्यंग्य, श्रंगार व वीर रस की रचनाएं पढ़ीं। कवि के रूप में डॉ. रणवीर सिंह, अब्दुल हमिद, विवेक यादव, खलील खालिद, देवेन्द्र शिवहरे, राजाराम यादव, अत्ताउल्लाह खान, डॉ. शिवम, नियामत उल्ला खान इत्यादि ने अपनी कविताएं पढ़ीं। कार्यक्रम का सफल संचालन युवा कवि श्रीकृष्ण यादव ने एवं अध्यक्षता मौलाना नियामत उल्ला खान ने की। इस मौके पर कार्यक्रम आयोजक के रूप में उपस्थित एसकेडी पैकर्स मूवर्स के ऑनर विमल यादव ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन हमारी साझी विरासत हैं।