अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस समारोह आठ से दस सितंबर तक

समारोह के तहत तीन दिवस गतिविधियों का होगा आयोजन

भिण्ड, 30 अगस्त। प्राचार्य डाईट एवं जिले के समस्त विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक एवं संकुल प्राचार्य शा. हाईस्कूल एवं उमावि को कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने पत्र जारी कर कहा है कि अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस समारोह का आयोजन आठ से दस सितंबर तक आयोजित किया जाएगा, इसके तहत निर्देशानुसार कार्रवाई करें।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कहा है कि शिक्षा सभी का जन्म सिद्ध अधिकार है। व्यक्ति एवं समाज का विकास तभी संभव है, जब जिले का प्रत्येक व्यक्ति शिक्षित होगा। शिक्षा न केवल व्यक्ति को शिक्षित करती है बल्कि उसके अधिकारों एवं कर्तव्यों की ओर भी जाग्रत करती है। शिक्षा की इसी महत्वता को प्रदर्शित करते हुए आठ सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस का तीन दिवसीय समारोह आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानों के अनुसार जिले को शत-प्रतिशत साक्षर करने हेतु ‘नवभारत साक्षरता कार्यक्रमÓ का शुभारंभ अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस से ही किया जा रहा है। उक्त तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत आठ सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर प्रत्येक गांव में स्कूली बच्चों, अक्षर साथियों एवं समाज के जागरुक व सभी विभागों के सहयोग से रैलियों का आयोजन, साक्षरता के महत्व पर नारे लेखन परिचर्चा आदि, नौ सितंबर को साक्षरता से संबंधित स्लोगन एवं निबंध प्रतियोगिता एवं 10 सितंबर को स्कूली बच्चों, स्वयंसेवी संस्थाओं, अक्षर साथियों एवं अन्य विभागों के सहयोग से अभियान के रूप में असाक्षरों का चिन्हांकन आदि गतिविधियां आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्राम के प्रधानाध्यापक द्वारा असाक्षर पंजीयन का संधारण भी किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। आप दिनांकवार गतिविधियों के अनुसार कार्रवाई करना सुनिश्चित करें एवं पालन प्रतिवेदन मय फोटोग्राफ कार्यालय को अनिवार्य रूप से भेजना सुनिश्चित करें। यदि इस कार्य में कोई लापरवाही की जाती है तो संस्था के पदाधिकारी व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे।