भाजपा नेता केपी सिंह ने नवनिर्मित मन्दिर का किया भूमिपूजन

भिण्ड, 29 अगस्त। मेहगांव विधानसभा के ग्राम परोसा में महान संत देववासी अतरदास महाराज जी के नवनिर्मित मन्दिर के भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कॉपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता केपी सिंह भदौरिया ने सम्मलित होकर भूमि पूजन कर महाराजश्री से आशीर्वाद लिया। आश्रम पर बल्लू बाबा, गोरमी क्षेत्रवासियों द्वारा केपी सिंह भदौरिया की पुत्रबधू कामना सुनील सिंह भदौरिया के जिला पंचायत भिण्ड का अध्यक्ष बनने पर भव्य स्वागत किया गया।