भिण्ड, 29 अगस्त। रौन थाना क्षेत्र के ग्राम बिरखड़ी में विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते एक भैंस की मौत होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार ग्राम बिरखड़ी में डीपी पर दो दर्जन बिजली के तार खुले पड़े हैं। जिस पर बिजली विभाग द्वारा कोई कार्रवाई करने की वजह से सोमवार को गांव की एक किसान की भैंस की तार की चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई। बिजली विभाग की इस लापरवाही के कारण कुछ माह पूर्व भी दो गायों की मौत हो गई थी।