केएएमपी संगठन एवं परिजनों ने मनाया नन्हीं परी का स्वागत महोत्सव
भिण्ड, 26 अगस्त। केएएमपी संगठन की अनवरत जारी मुहिम नन्ही परी स्वागत महोत्सव के तहत 22 अगस्त 2022 को नगर पालिका के पास, वीरेन्द्र नगर भिण्ड निवासी श्रीमती मिथलेश अनुज शुक्ला की पुत्रवधु श्रीमती नेहा श्रीकृष्ण शुक्ला के घर कन्या का जन्म हुआ तो परिवार की खुशी का ठिकाना न रहा। तब परिवार ने नन्ही परी कर स्वागत कार्यक्रम धूमधाम से करने का निश्चय किया और गत बुधवार को बिटिया के छोटे दादा धीरज शुक्ला ने टीम केएएमपी से संपर्क कर कन्या के प्रथम गृह आगमन पर कार्यक्रम आयोजित किया।
बैण्ड बाजों के साथ कन्या को चिकित्सालय से घर लाया गया, इसके साथ ही बिटिया की बुआ प्रियंका दीक्षित और दादी माधुरी शुक्ला द्वारा घर पर कन्या का पारंपरिक रूप से स्वागत करते हुए कन्या के पदचिन्हों की छाप ली और माता-पिता का भी स्वागत किया। साथ ही मिष्ठान के साथ तुलादान भी कराया गया और कलश आचमन के साथ कन्या का गृहप्रवेश भी कराया गया। बिटिया के दादा-दादीजी श्रीमती मिथलेश-अनुज शुक्ला ने बताया कि आज के दिन हमारे घर माता के रूप में बिटिया का आगमन हुआ है। नातिन के आगमन से घर में फिर से एक नई रौनक और बहार आई हैं। परिवार बिटिया के जन्म को लेकर अति उत्साहित है। अपनी बिटिया का इस प्रकार स्वागत करके हमें बहुत खुशी हो रही है।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी श्रीमती मनीषा मिश्रा उपस्थित रहीं। उन्होंने कहा कि एक अच्छा सामाजिक संगठन वही है जो अपने क्षेत्र और समाज की बुराईयों को पहचाने, ऐसे ही केएएमपी संगठन ने भी भिण्ड में बच्चियों की कम संख्या को पहचान कर आज लोगों को जागरुक किया है। इसका असर सिर्फ यहीं नहीं, प्रदेश भर में दिख रहा है। जहां लोग अपनी नवजात कन्या का स्वागत धूमधाम से कर रहे हैं। कार्यक्रम में महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष श्रीमती रेखा भदौरिया, स्थानीय निर्वाचन के अधीक्षक प्रदीप दीक्षित, डॉ. साकार तिवारी, पत्रकार दीपक चौधरी, वार्ड पार्षद दीपक शर्मा, रामहर्ष कुशवाह, दीपक तिवारी, मुकेश राठौर, मयंक खंडेलवाल, अशोक भदौरिया, राकेश शर्मा, रविशंकर मिश्रा, सपोले शर्मा, सचिन शर्मा एवं केएएमपी संगठन सदस्य श्रवण पाठक, प्रभात राजावत, प्रदीप भदौरिया, सोनू तोमर, अखिलेन्द्र तोमर, विशाल कुशवाह, प्रदीप चौहान, आनंद परिहार, राहुल भदौरिया, विकास भदौरिया, हैप्पी भदौरिया, रवि खैरोली, उमेश कुशवाह, मोनू बघेल, गौरव चौहान, लवली और तिलक सिंह भदौरिया एवं समस्त परिवार एवं मित्रगण और शहरवासी उपस्थित रहे।