दिगंबर जैन गोलालारे समाज की समिति गठित

भिण्ड, 20 अगस्त। श्री दिगंबर जैन गोलालारे समाज समिति मुनिभक्त भिण्ड की 11 सदस्यीय कमेटी का गठन विगत दिवस जिले के श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र रत्नागिरी पावई मन्दिर परिसर में समाज के सम्मुख सर्व सहमति से किया गया।
समिति में महावीर प्रसाद जैन पाली, रामस्वरूप जैन अकलोनी, डॉ. रामस्वरूप जैन पावई, संत कुमार जैन किशुपुरा एवं पवन जैन भिण्ड को संरक्षक बनाया गया है। रविन्द्र जैन पुष्प डिजिटल को अध्यक्ष, किशोरीलाल जैन बादल को उपाध्यक्ष, धर्मेन्द्र जैन टीपू को सचिव, कमल जैन रुदौली को सह सचिव एवं अल्पित जैन को कोषाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है। इनके अलावा सतीश चन्द्र जैन कुल्ली, नीलेश जैन मामा, प्रशांत जैन, जितेन्द्र जैन जीतू, मुकेश जैन भीम नगर एवं चिंटू जैन को कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया है। समाज के लोगों ने नवनिर्वाचित कमेटी से आशा व्यक्त की है कि समाज में अच्छे काम करें और समाज को बुलंदियों तक ले जाएं। कार्यक्रम उपरांत किशोरीलाल जैन बादल द्वारा राष्ट्रीय चेतना से ओत-प्रोत कविताएं प्रस्तुत की गईं। अंत में अध्यक्षीय उद्वोधन के बाद बैठक समाप्ति की घोषणा की गई। कार्यक्रम का संचालन संजय शास्त्री ने किया।