संचार क्रांति के जनक थे राजीव गांधी : डॉ. भारद्वाज

जिला कांग्रेस कार्यालय पर मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती

भिण्ड, 20 अगस्त। पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न, संचार क्रांति के जनक स्व. राजीव गांधी की जयंती शनिवार को बीटीआई रोड स्थित जिला कांग्रेस कमेटी के प्रधान कार्यालय पर जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता ईरशाद अहमद की अध्यक्षता में मनाई गई। जिसमें सभी कांग्रेसजनों ने सर्वप्रथम उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रृद्धांजलि दी।
मुख्य वक्ता डॉ. अनिल भारद्वाज ने कहा कि सूचना क्रांति के जनक भारत के शिल्पी पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के कार्यकाल को देश भूल नहीं सकता। आज भारत तेजी से सूचना एवं इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। यह पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की देन है। ईरशाद अहमद ने कहा कि पंचायती राज गठन की बात हो, मतदान करने की उम्र सीमा 18 वर्ष की सौगात देश के युवाओं को देन है। व्यापार कांग्रेस प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संजय भूता ने कहा कि राजीव गांधी ने कई ऐतिहासिक निर्णय लेकर सरकार में रहते हुए उत्कृष्ट कार्य किए, जिसे देश कभी नहीं भूल सकता। ऐसे ऊर्जावान प्रधानमंत्री के कार्यों का देशवासी सदैव ऋणी रहेंगे। कार्यक्रम में भागीरथ कुशवाह, सत्यप्रकाश गोयल, अशोक गुप्ता, दीपू दुबे, योगेश शाक्य, गुड्डू भाई, पिंटू शर्मा, निरंजन खान, निर्मल सिंह, प्रदीप कुमार आदि उपस्थित रहे।