गोरमी नगर में एक शाम बाबा श्याम के नाम भजन संध्या आज

भिण्ड, 18 अगस्त। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर समस्त धर्मप्रेमी खाटू वाले श्याम जी समिति गोरमी द्वारा नगर के थाना रोड स्थित मां वैष्णो ग्रीन वाटिका में एक शाम खाटू वाले श्याम के नाम भजन संध्या का आयोजन 19 अगस्त शुक्रवार शाम सात बजे किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मप्र सरकार के राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया एवं जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष केपी सिंह भदौरिया उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह गुर्जर करेंगे एवं विशेष अतिथि के रूप में मप्र फार्म बीज विकास निगम के उपाध्यक्ष राजकुमार कुशवाहा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राहुल सिंह भदौरिया, वरिष्ठ समाजसेवी अशोक भारद्वाज एवं युवा नेता डॉ. भारत सिंह भदौरिया उपस्थित रहेंगे। भजन संध्या कार्यक्रम में दिव्यांश बालाजी एवं रजनी शर्मा अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित रहेंगे। गोरमी नगर में पहली बार खाटू श्याम जी की भजन संध्या का आयोजन हो रहा है। इसलिए लोगों में काफी उत्साह है। आवाज आयोजन समिति के सदस्यों ने समस्त नगरवासियों से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने की अपील की है।