भिण्ड, 18 जुलाई। गोरमी थाना क्षेत्रांतर्गत रावतपुरा गांव के पास गोरमी-पोरसा रोड पर बुलेरो की टक्कर से बाईक सवार प्रौढ़ घायल हो गया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर बुलेरो चालक के विरुद्ध धारा 279, 337 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी राजकुमार पुत्र बालकिशन खटीक उम्र 55 साल निवासी उदी मोड़, थाना बढ़पुरा, जिला इटावा उप्र ने पुलिस को बताया कि शनिवार की रात्रि में वह अपनी मोटर साइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहा था, तभी रावतपुरा गांव के पास गोरमी-पोरसा रोड पर बुलेरो क्र. एम.पी.28/ 7893 के चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसकी बाईक में टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया।