करंट लगने से महिला की मौत, मर्ग कायम

भिण्ड, 18 जुलाई। असवार थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम असवार में करंट लगने से एक विवाहित महिला की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के नुसार ग्राम असवार निवासी राजेन्द्र प्रसाद पुत्र श्रीपत श्रीवास्तव ने रविवार की रात्रि में पुलिस को सूचना दी कि उसकी बहू श्रीमती रीना पत्नी धीरेन्द्र श्रीवास्तव उम्र 33 साल को घर में किसी विद्युत उपकरण से करंट लग गया। परिजन उसे तत्काल उपचार हेतु लहार अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सक ने जांच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया।