भिण्ड, 25 अप्रैल। मेहगांव नगर में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। जिसके कारण मच्छर नगर में पैदा हो रहे साथ ही बदबू के कारण रास्ते से लोगों का निकालना दूभर हो रहा है। यह गंदगी के ढेर नगर परिषद के स्वच्छता अभियान को आईना दिखा रहे हैं। नप इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है।
जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड क्र.14 एवं 15 के बीच स्थित तलैया में कचरे एवं गंदगी से स्थिति काफी दयनीय हो गई है। उक्त स्थान पर गंदगी का आलम यह की वार्डवासी एवं अन्य निकलने वाले राहगीरों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है एवं उक्त स्थान के ठीक सामने शासकीय स्कूल भी स्थित है, समय रहते सफाई व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया गया तो बरसात में स्थिति काफी भयाभव होगी, जिससे बीमारियां फैलेगी। क्या यही है स्वच्छता मिशन, क्या प्रशासन इस ओर ध्यान देगा।