सोहेब खान की मौत की खबर से नगर में छाया मातम
भिण्ड, 25 अप्रैल। सड़क दुर्घटना में घायल हुए मौ नगर के युवा व्यवसाई सोहेब खान की पांच दिन पूर्व ग्वालियर के एक अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। उसके मौत की खबर सुनकर मौ नगर में मातम छाया हुआ है।
जानकारी के अनुसार युवा व्यवसायी सोहेब खान उम्र 20 साल पुत्र अमजद खान निवासी गांधी मार्केट मौ गत 16 अप्रैल को शाम पांच बजे बेहट रोड से मौ आ रहा था, तभी पीछे से आ रही स्वीफ्ट कार क्र. एम.पी.09 सी.एन.0405 के चालक ने तेजी व लापरवाही से कार चलाते हुए जाटव पेट्रोल पंप के आगे सोहेब खान वाहन में पीछे से टक्कर मार दी। जिससे वह 15 फिट दूर जाकर गिरा और गंभीर रूप से घायल। मौके पर मौजूद लोगों ने टक्कर मारने वाली स्वीफ्ट कार को पकड़ कर पुलिस को सूचना दी। जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस कार को थाने लेकर गई और घायल सोहेब को ग्वालियर के लिए रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान 20 अप्रैल की रात को सोहेब की मृत्यु हो गई।
बताया जा रहा है कि सोहेब खान अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। सोहेब की मौत की खबर से पूरे शहर में मातम छा गया था। अंतिम संस्कार वाले दिन पूरे मौ नगर के सभी नगर वासियों ने बाजार बंद रखा।