फोटो वायरल की धमकी देकर साढ़े तीन साल से करता रहा दुष्कर्म

भिण्ड, 25 अप्रैल। गोहद कस्बा में एक व्यक्ति फोटो वायरल करने की धमकी देकर गंज बाजार में रहने वाली विवाहिता के साथ पिछले करीब साढ़े तीन साल से दुष्कर्म करता रहा। विवाहिता की रिपोर्ट पर गोहद पुलिस ने रविवार की रात आरोपी के विरुद्ध दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक गोहद नगर के वार्ड क्र.दो गंज बाजार में रहने वाली विवाहित महिला ने थाना पुलिस को बताया कि ग्राम कंठुवाहाजी थाना गोहद निवासी संतोष सिंह गुर्जर पुत्र रामाधार सिंह गुर्जर ने किसी प्रकार उसके अश्लील फोटो खींच लिए थे। उसने उन अश्लील फोटो को वायरल करने की धमकी देकर 27 अक्टूबर 2018 की शाम छह बजे उसने गोहद कस्बा के वार्ड क्र.एक कुम्हार मोहल्ला स्थित अपने कमरे पर बुलाया और उन फोटो को दिखाते हुए उसके साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया। इसके बाद गत रविवार तक आए दिन वह उसे अपने कमरे पर बुलाता रहा और दुष्कर्म करता रहा और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी देता रहा। महिला ने रविवार की रात करीब नौ बजे गोहद पुलिस थाने पहुंचकर इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। थाना पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 376(2)(द), 506 भादंवि के तहत अपराध क्र.115/22 दर्ज कर विवेचना आरंभ कर दी है।