अज्ञात युवक का नदी में मिला शव, मर्ग कायम

भिण्ड, 25 अप्रैल। एण्डोरी क्षेत्रांतर्गत ग्राम एनो स्थित आसन नदी मे एक अज्ञात युवक का शव मिला है। पुलिस ने मर्ग क्र.04/22 कामय कर उक्त युवक की शिनाख्ती के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
जानकारी के अुसार नरेन्द्र वाल्मीक पुत्र किशन लाल निवासी ग्राम एनो ने रविवार की शाम को पुलिस को सूचना दी कि आसन नदी में एक युवक का शव पानी में पड़ा हुआ है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक शव को पीएम के लिए भेज दिया है। अज्ञात मृतक युवक की उम्र लगभग 32 साल है। शव पानी में पड़ा रहने से गला हुआ है, पैर में जूते नहीं पहने है, सिर की चमड़ी भी गली हुई है, स्लेटी रंग की शर्ट, नीले रंग का पेंट पहने है। अज्ञात शव की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि उक्त मृतक की शिनाख्ती के लिए थाना प्रभारी थाना एण्डोरी मो.7000041891, पुलिस कंट्रोल रूम भिण्ड मो. 7049120050, एसडीओपी गोहद मो. 7049119553, पुलिस अधीक्षक भिण्ड के मो.7049100428 पर संपर्क करें।