भिण्ड, 25 अप्रैल। मालनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम ककरारी का पुरा में एक युवक ने अपने ही घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार महेन्द्र सिंह पुत्र गंगासिंह निवासी ग्राम इकहरा ने थाना पुलिस को बताया कि दर्शन सिह जाटव पुत्र छोटेलाल जाटव ने रविवार की सुबह अपने घर के कमरे में फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पीएम के लिए भेज दिया और प्रकरण में मर्ग दर्ज कर विवेचना आरंभ कर दी है।