भिण्ड, 24 अप्रैल। मेहगांव जनपद के ग्राम पतलोखरी में भारद्वाज परिवार द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 30 अप्रैल तक किया जा रहा है। इसी बीच 25 अप्रैल को रात्रि आठ बजे से उजास कवि सम्मेलन का आयोजन होगा।
कार्यक्रम के आयोजक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी मेहगांव श्याम किशोर भारद्वाज ने बताया कि कवि सम्मेलन में राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित डॉ. सुनील त्रिपाठी निराला भिण्ड, रामेश्वर तिवारी कैलारस मुरैना, लहार से हरिहर सिंह राजावत मानसभृंग तथा जितेन्द्र त्रिपाठी अमित, भिण्ड से रामकुमार पाण्डे, किशोरीलाल बादल, दबोहा से हेमंत जोशी नादान तथा अटेर से आशुतोष शर्मा नंदू भाग लेंगे। कार्यक्रम का संचालन कवि डॉ. सुनील त्रिपाठी निराला करेंगे।