भिण्ड, 24 अप्रैल। लहार थाना क्षेत्रांतर्गत बस स्टैण्ड के सामने कस्बा लहार से पुलिस से एक व्यक्त को 10 ग्राम गांजा सहित गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धारा 8/27 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार शनिवार की रात्रि में पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि बस स्टैण्ड के सामने कस्बा लहार में एक व्यक्ति अवैध रूप से गांजा रखे है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी की दुकान के बगल से मिट्टी की बनी एक चिलम जिसमें अधजला गांजा भरा था, जिसके नीचे एक छोटा लाल कपड़ा लगा था, एक माचिस, एक प्लास्टिक की काली पन्नी जिसमें एक बीड़ी का खुला हुआ बंडल और करीब 10 ग्राम गांजे की सूखी हरी पत्तियां रखी थीं। विधिवत बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम संतोष पुत्र महादेव शर्मा उम्र 52 वर्ष निवासी वार्ड क्र.नौ लहार बताया है।