पंचायत सचिव संगठन के सह प्रदेश प्रवक्ता बने पांडेय

भिण्ड, 20 अप्रैल। मप्र पंचायत सचिव संगठन की इकाईयों में युवा, कर्तव्यनिष्ठ और अनुभवी लोगों को मौका दिया जा रहा है, इसी कड़ी में भिण्ड जिले के युवा कर्तव्यनिष्ठ साथी साकेत पांडेय को प्रदेश सह प्रवक्ता की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हेें बुधवार को फूलमाला पहनाकर पदभार ग्रहण कराया गया।
पदभार ग्रहण करने के बाद साकेत पाण्डेय ने कहा कि चार साल हमारी मूल मांगों यथा विभाग में संविलियन, छठवा की सही गढऩा कर सातवां वेतनमान, अनुकंपा नियुक्ति सरलीकरण समेत सात मांगों के निराकरण के लिए स्वागत अभिनंदन ज्ञापन, धरना प्रदर्शन और हड़तालें करके अथक प्रयास किए हैं, हम अपने प्रयास व्यर्थ नहीं जाने देंगे, हमें अपने प्रयास और तेज करके मंजिल तक पहुंचना है। उन्होंने कहा कि पंचायत सचिव संगठन की टीम दम-खम के साथ भोपाल में जुट गई है, अब मान मनव्वल समझाइश और सामंजस्य बनाने के प्रयासों का समय निकल चुका है, दो नाव में सवार पदाधिकारियों एवं संगठन को कमजोर करने वालों की छुट्टी की जाएगी, कर्तव्यनिष्ठ साथियों को जिम्मेदारी दी जाएगी।
पदाभार ग्रहण के समय पंचायत सचिव संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा, राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश सेन, भोपाल जिलाध्यक्ष अंतिम साहू, प्रदेश सचिव नित्यानंद उपाध्याय एवं प्रदेश संगठन मंत्री गुलाब मेहरा, भोपाल जिला महामंत्री ब्रजेश सैनी, रामकेश शर्मा, शत्रुघ्न गुर्जर, भिण्ड जिलाध्यक्ष रविकांत दीक्षित आदि उपस्थित थे।