भगवान देवनारायण महाराज का मेला फूलबाग में 24 से

ग्वालियर, 20 अप्रैल। समता मूलक समाज के पक्षधर रहे भगवान देवनारायण के संदेशों, उपदेशों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए ग्वालियर के फूलबाग में एक विशाल मेले का आयोजन 24 अप्रैल को किया जा रहा है। जिसमें संत शीतल दासजी महाराज, महामण्डलेश्वर बालक दासजी महाराज, बालकदास महाराज गोरमी तथा साध्वी प्रज्ञा दीदी राजस्थान के वचनों से सभी लाभान्वित होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता इंकलाब विकास दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष नाथूसिंह गुर्जर तथा मुख्य अतिथि समता मूलक समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रावण वर्मा होंगे।