नगर पालिका प्रशासन दीवार लेखन कराकर लूटना चाहता है कोरी प्रशंसा

गोहद नगर में जगह-जगह पर लगे हैं गंदगी के अंबार

भिण्ड, 18 अप्रैल। प्रदेश का हर शहर स्वच्छ सुंदर और साफ रहे, प्रदेश में जनता को गंदगी से किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसको लेकर स्वच्छता अभियान के तहत जमीनी स्तर पर आम आदमी को इसका लाभ कैसे मिले तथा मध्य प्रदेश गंदगी मुक्त प्रदेश बने, इसको लेकर केन्द्र व राज्य सरकारों द्वारा लगातार लाखों करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं। लेकिन गोहद नगर पालिका प्रशासन की लगातार लापरवाही के चलते नगर के प्रत्येक वार्ड में नाले नालियों से लेकर गलियों में कचरे के ढेर लगे हुए हैं। इस समस्या के संबंध में स्थानीय लोगों द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी से कई बार शिकायत की गई, लेकिन वे नगर वासियों द्वारा की गई शिकायत को लेकर कोई ठोस कार्रवाई करते नजर नहीं आते।
यहां बता दें कि कुछ दिनों पहले ही सफाई अभियान स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 को लेकर जब प्रशासन को इस बात की जानकारी हुई कि नगर में सर्वेक्षण टीम आने वाली तो सीएमओ द्वारा आनन-फानन में मुख्य मार्गों पर साफ सफाई तथा दीवार लेखन का कार्य कराना शुरू करवा दिया गया। जिससे सर्वेक्षण टीम को मुख्य मार्ग होते हुए मुख्य मुख्य जगह पर सफाई दिखाकर टीम की कार्रवाई से बचा जा सके, लेकिन नगर में फैली जगह-जगह गंदगी कुछ अलग ही बयां करती है। जिसके तहत अटल चौक गोलंबर पर बने शौचालय इसका जीता जागता उदाहरण है। इस शौचालय को गोहद मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा आनन-फानन में रंग रोगन कराकर तैयार तो कर दिया, लेकिन आमजन की सुविधा के नाम पर यह एक शो पीस बनकर रह गया है। क्योंकि शौचालय पर सफाई को लेकर कोई भी कर्मचारी तैनात नहीं किया गया, इसके चलते बाहर से आने-जाने वाले लोगों को शौचालय संबंधी भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है तथा इस शौचालय में हमेशा ताला पड़ा रहता है। इसके अलावा गंज बाजार, पुराना घनश्यामपुरा, सुमेर कॉलोनी क्षेत्रीय विधायक के बंगले, अर्जुन कॉलोनी आदि जगहों पर सर्वेक्षण टीम द्वारा मौका मुआयना किया जाए तो इस नगर पालिका प्रशासन की हकीकत सामने उजागर होकर आ जाएगी।

इनका कहना है-

गोहद सीएमओ को सफाई को लेकर मेरे द्वारा बार-बार आग्रह किया गया, लेकिन मेरे इस आग्रह पर गोहद सीएमओ द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया। जिसके चलते वर्तमान में मोहल्ले के अंदर नाले नालियां तक पटी पड़ी हैं।
रमेश सिंह, निवासी वार्ड क्र.एक गोहद
गर्मी के सीजन को देखते हुए मोहल्ले में इतनी गंदगी के ढेर लगे हैं कि रास्ता निकलना भी दुर्लभ हो रहा है। इस संबंध में सफाई दरोगा से लेकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी तक मौखिक शिकायत कर चुका हूं, लेकिन नगर पालिका में कोई सुनने को तैयार ही नहीं।
डॉ. लालसिंह खरे, पुराना घनश्याम पुरा गोहद
कल हनुमान जयंती के मेले के दौरान नगर में जगह-जगह स्टॉल लगाई गई थी, जिससे कुछ जगह पर कचरा फैला था आज उसकी सफाई करवा दी गई है।
सतीश कुमार दुबे
मुख्य नपा अधिकारी, नगर पालिका परिषद गोहद