भिण्ड, 18 अप्रैल। नगर पालिका की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण 2022 कार्यक्रम के तहत स्टेण्डिंग कमेठी की बैठक कलेक्टर की अध्यक्षता में 20 अप्रैल को अपरान्ह 11.30 बजे आयोजित की जाएगी। जिसमें प्रारूप मतदाता सूची, जांच सूची, डुप्लीकेट सूची आदि सहित दावे/ आपत्ति निराकरण करने की प्रक्रिया से अवगत कराया जाएगा। यह जानकारी अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण फुलपगारे ने दी है।
अप्रेंटिसशिप मेला 21 को आईटीआई भिण्ड में
भिण्ड। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भिण्ड में एक दिवसीय अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन 21 अप्रैल को सुबह 10 बजे आयोजित किया जाएगा। इस मेले में सम्मिलित होने वाली कंपनी क्रॉम्पटन ग्रीव्स प्रालि, मोन्डेज इण्डिया फूड्स प्रालि, गोदरेज कंज्युमर प्रोडक्ट लिमिटेड भाग लेंगी। अप्रेंटिसशिप के लिए शैणक्षिक योग्यता आईटीआई फिटर, इलेक्ट्रीशियन उत्तीर्ण पुरुष एवं महिला अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते है। जिनकी आयु-25 वर्ष हो, 8050 रुपए प्रति माह स्टाइपेंड एवं अन्य सुविधाएं प्राप्त होंगी। आवेदक अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं वायोडेटा सहित 21 अप्रैल को सुबह 10 बजे साक्षात्कार हेतु उपस्थितं हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए प्राचार्य शा. आईटीआई भिण्ड से संपर्क किया जा सकता है।