जनशक्ति विकास परिषद ने गाजे-बाजे से किया लाड़ली का स्वागत

भिण्ड,14 अप्रैल। सामाजिक संगठन जनशक्ति विकास परिषद मेहगांव के अध्यक्ष शिवम चौधरी एडवोकेट एवं उनकी पत्नी अनुराधा के यहां नन्ही परी के आगमन से परिवार ने खुशियां मनाई। इसी के चलते जनशक्ति विकास परिषद के कार्यकर्ताओं ने लाड़ली स्वागतम कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें लाड़ली को अस्पताल से गाजे बाजे के साथ लेकर आए और 101 बालिकाओं द्वारा लाड़ली और उसके माता पिता के स्वागत में पुष्पवर्षा कर मिठाई बांटी गईं।
कार्यक्रम में एडवोकेट शिवम चौधरी के कहा कि परम पिता परमात्मा के आशीर्वाद से मेरे घर कन्या का जन्म हुआ है, जिससे मुझे अधिक प्रसन्नता हुई है और शासन द्वारा चलाए जा रहे बेटी बचाओ एवं बेटी पढ़ाओ अभियान का परिषद समर्थन करती है। साथ ही परिषद आगमी समय में बेटियों को बचाने हेतु जागरुकता अभियान चलाएगी। संस्था के संरक्षक रघुवीर तोमर ने कहा कि बेटियां इस सांसारिक जीवन का मुख्य भाग हैं, बेटियों से ही माँ है, बेटियों से बहन है, इसलिए हमें बेटियों की रक्षा हेतु जागरूक होना चाहिए। कार्यक्रम में सोनू लहारिया, मनीष शर्मा, राहुल राजावत, उजाला डण्डोतिया, मनीष शिवहरे, शैलू गुर्जर, कौशल पुरोहित, आनंद राठौर आदि उपस्थित रहे।