फिटनेस क्लब जिम की हुई भव्य ओपनिंग

भिण्ड, 12 अप्रैल। महावीर गंज में फिटनेस क्लब जिम की ओपनिंग किशोरी स्पोट्र्स क्लब संचालक राधेगोपाल यादव द्वारा फीता काटकर की गई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि राधेगोपाल यादव ने कहा कि भिण्ड में शरीर को स्वस्थ रखने के लिए आधुनिक युग से जुडऩे के लिए प्रत्येक वार्ड में एक फिटनेस क्लब का होना आवश्यक है। जिसमें महिला पुरुष और बालक-बालिकाएं नियमित अभ्यास करके स्वस्थ रहकर स्वस्थ भारत का निर्माण करने में सहायक बनें, यह मेरा सपना था, जब पहली जिम भिण्ड में स्टार्ट ने की थी। आज भिण्ड में 20 से अधिक जिम हो चुकी हैं और स्वास्थ्य के लिए बच्चे और अभिभावक सजग हुए हैं, अंतर्राष्ट्रीय-राष्ट्रीय स्तर पर भिण्ड खेलों के जरिए अपनी पहचान बना रहा है, आने वाले समय में फिटनेस को लेकर के भिण्ड पूरे विश्व में एक नई पहचान बनेगा। कार्यक्रम में आभार जिम संचालक तौफीक खान ने व्यक्त किया। इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कप्तान सिंह यादव, राहुल सिंह कुशवाह, विष्णु प्रताप सिंह, गगन शर्मा, हीरा कुशवाह, जयंत किरार, गुड्डू भारद्वाज, इरफान खान, छोटे सिंह, विवेक भदकारिया, संजीव श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित थे।