भव्य जन्मोत्सव दोपहर 12 बजे
भिण्ड, 09 अप्रैल। अनंत विभूषित श्री रविशंकर जी महाराज रावतपुरा सरकार के पावन सानिध्य में रामनवमी पर राम जन्म महोत्सव का भव्य आयोजन 10 अप्रैल रविवार को रावतपुरा धाम में होगा। इस आयोजन का मुख्य आकर्षण सूर्यास्त के बाद होने वाला दीपोत्सव रहेगा, जिसमें एक लाख दीपक एक साथ प्रज्वलित किए जाएंगे। कोरोना प्रतिबंध के चलते रावतपुरा धाम में रामजन्म उत्सव दो साल से समारोह पूर्वक आयोजित नहीं हो पा रहा था, इसलिए इस बार के आयोजन को लेकर भक्तों में भारी उत्साह है। चार अप्रैल से जारी समारोह के तहत शनिवार को श्रीराम अर्चन पूजा यज्ञ का समापन हुआ। रामनवमी का मुख्य समारोह रविवार दोपहर 12 बजे होगा। जिसमें भव्य स्वरूप के साथ प्रभु राम का जन्म उत्सव मनाया जाएगा। रावतपुरा धाम परिसर को इस आयोजन के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है। आयोजन में लाखों भक्तों के शामिल होने के आसार हैं। आयोजन की भव्यता के दृष्टिगत स्थानीय प्रशासन ने भी सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं का आज अवलोकन किया। कोरोना के बाद आयोजित होने जा रहे इस जन्मोत्सव को लेकर श्रृद्धालुओं के उत्साह को देखते हुए आयोजकों ने भी विशेष प्रबंध किए है।
एक लाख दीप का दीपोत्सव
रामनवमी के दिन दोपहर 12 बजे जहां राम जन्म उत्सव का आयोजन होगा, वहीं इस बार दीपोत्सव का आयोजन ही रिकॉर्ड एक लाख दीपों के साथ आयोजित किया जा रहा है। संध्या काल में इस आयोजन को भव्य बनाने के लिए एक लाख दीपक रावतपुरा धाम में प्रज्वलित किए जाएंगे। इस दीपोत्सव को ऐतिहासिक बनाने के लिए भी आयोजक दिन रात लगे हुए हैं। राम जन्मोत्सव के ठीक बाद श्रृद्धालुओं के लिए 12:30 बजे से पूर्णाहुति एवं भण्डारा आयोजित किया जाएगा। श्रृद्धालुओं की भारी संख्या के मद्देनजर धाम में पार्किंग से लेकर भण्डारा वितरण की अलग से व्यवस्थाए की गई हैं। कार्यक्रम में देशभर से भक्तों के पहुँचने के आसार हैं।