नवरात्रि के प्रथम दिन पूजा अर्चना के लिए उमड़ी श्रृद्धालुओं की भीड़
भिण्ड, 02 अप्रैल। नवरात्रि के पावन अवसर पर शनिवार से हर जगह माता के जगराते व पूजा अर्चना शुरू हो गई है। इधर फूप नगर के प्राचीन प्रसिद्ध फोफटी माता के मन्दिर पर नवरात्रि के प्रथम दिवस से 11 अखण्ड ज्योति प्रज्वलित की गई हैं।
फोफटी माता के महंत श्रीश्री 108 प्रशांत शास्त्री महाराज ने बताया कि आम तौर पर माता मन्दिर में तीन अखण्ड ज्योति हमेशा जलवाई जाती हैं, लेकिन नवरात्रि के शुभ अवसर पर यहां पर 11 अखण्ड ज्योति प्रज्वलित की गईं हैं। फोफटी माता का मन्दिर कई वर्ष पुराना है और यहां पर स्थापित देवी की मूर्ति की एक अनोखी रहस्यमई कहानी है। यहां सच्चे मन से जो भी माता के मन्दिर पर लगातार पूजा-अर्चना करता है, माता उसकी हर जायज मुराद पूरी करती है एवं उसके कष्ट हर लेती है। फोफटी माता के मन्दिर पर विशेष तौर पर नवरात्रि के दिन सबसे महत्वपूर्ण माने जाते हैं। इन दिनों पूरे मन्दिर परिसर को डीजे व लाइट डेकोरेशन के साथ सजाया जाता है और भारी संख्या में श्रृद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। साथ ही नवरात्रि की नवमी को मन्दिर परिसर में विशाल मेला का आयोजन किया जाता है। उस दिन दूर-दूर से हजारों श्रृद्धालु आकर देवी की पूजा अर्चना कर मेले का लुफ्त उठाते हैं।