घर पहुंचकर दिया अनुकंपा नियुक्ति पत्र

भिण्ड, 02 अप्रैल। गत दो फरवरी 2022 को शासकीय प्राथमिक विद्यालय चार घर का पुरा, जनशिक्षा केन्द्र नुन्हाटा, में पदस्थ सहायक अध्यापक सत्येन्द्र गोयल की सड़क दुर्घटना में असामयिक मृत्यु हो गई थी।
जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग कर्मचारी की मृत्यु के उपरांत अनुकंपा नियुक्ति के लिए लगाता लगातार प्रयासरत था। इस हेतु दो अप्रैल को जिला शिक्षा अधिकारी हरिभुवन सिंह तोमर ने स्वयं दिवंगत सत्येन्द्र गोयल के घर जाकर उनकी पत्नी आशा देवी को अनुकंपा नियुक्ति पत्र दिया। उनकी नियुक्ति शासकीय हाईस्कूल क्यारीपुरा में की गई है। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी तोमर के साथ संकुल प्राचार्य बबेड़ी अवनीश भदौरिया, जनशिक्षा केन्द्र प्रभारी हवलदार सिंह का पुरा शैलेन्द्र सेंगर, पुरानी पेंशन बहाली संघ भिण्ड के जिलाध्यक्ष गगन शर्मा एवं जिला मीडिया प्रभारी अमित भारद्वाज उपस्थित रहे। समस्त स्टाफ एवं शिक्षकों ने प्रशासन एवं शिक्षा विभाग धन्यवाद दिया।