भिण्ड, 02 अप्रैल। लहार क्षेत्र के महुआ गांव में स्थित शासकीय जूनियर बालक छात्रावास में पदस्थ छात्रावास अधीक्षक प्रमोद कुमार तिवारी का कार्यकाल पूरा होने पर अपनी शासकीय सेवा से 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो गए थे। सेवानिवृत होने पर शुक्रवार को उनका विदाई समारोह धूमधाम से मनाया गया। जिसमें छात्रावास का समस्त स्टाफ एवं मण्डल संयोजक आशुतोष शुक्ला मौजूद रहे। ज्ञातव्य रहे कि छात्रावास अधीक्षक रहे प्रमोद तिवारी बसपा नेता डॉ. विनोद तिवारी के छोटे भाई हैं। इसलिए कार्यक्रम में बसपा नेता डॉ. विनोद तिवारी भी उपस्थित रहे। छात्रावास स्टाफ द्वारा प्रमोद तिवारी को शॉल श्रीफल के अलावा उपहार भी प्रदान किए गए। इस मौके पर स्टाफ द्वारा प्रमोद तिवारी के अच्छे स्वभाव व अच्छे मेलजोल की सराहना की गई।