भिण्ड, 01 अप्रैल। पूर्वमंत्री एवं लहार विधायक डॉ. गोविन्द सिंह शुक्रवार को दंदरौआ धाम पहुंचे। उन्होंने डॉक्टर हनुमान के दर्शन कर पूजा-अर्चना की और धाम के महंत श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर रामदास महाराज से आशीर्वाद लिया। महंत रामदास महाराज ने लहार विधायक डॉ. गोविन्द सिंह को सुख और समृद्धि का आशीर्वाद दिया। इस मौके पर दिनेश चौधरी गुड्डू, रामवरन पुजारी, जलज त्रिपाठी, अम्बरीश आचार्य, सुधांशु गुबरेले, नरसी दद्दा, मिच्चू बाबा आदि मौजूद रहे।