कांग्रेस व्यापारी प्रकोष्ठ एवं युवा कांग्रेस आइटी सेल ने धरना प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
भिण्ड, 01 अप्रैल। पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेस व्यापारी प्रकोष्ठ एव युवा कांग्रेस आईटी सेल ने जिला कलेक्ट्रेट गेट पर धरना प्रदर्शन कर प्रधनमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा।
धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस महासचिव जयश्रीराम बघेल ने कहा कि हाल ही में हुए पांच राज्यों के चुनाव के बाद पेट्रोल डीजल और गैस सिलेंडर में भारी हुई वृद्धि से आमजन त्रस्त है। उन्होंने बताया कि आज पूरे देश में कांग्रेस इस महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। हम केन्द्र सरकार से मांग करते हैं कि तुरंत प्रभाव से पेट्रोल, डीजल और गैस सिलेंडरों की दरों में भारी रूप से कटौती की जाए।
इस अवसर पर व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संजय भूता ने कहा कि एक बॉलीवुड फिल्म का गाना है धीरे-धीरे प्यार को बढ़ाना है हद से गुजर जाना है, उसी राह केन्द्र सरकार निकल पड़ी है और धीरे-धीरे महंगाई को बढ़ाना है, हद से गुजर जाना है। केन्द्र सरकार इसी की ओर अग्रसर है। युवा कांग्रेस आइटी सेल के जिला सहयोजक दीपू दुबे ने कहा कि पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर के भाव बढऩे से आमजन की रोजमर्रा की जरूरत मंद वस्तुओं के भी भाव बढ़ गए हैं। जिससे आमजन का जीना मुश्किल होता जा रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि केन्द्र सरकार को जल्द से जल्द पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की दरों में भारी कटौती करनी चाहिए, नहीं तो कांग्रेस बड़े स्तर पर प्रदर्शन करेगी।
धरने को कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. अनिल भारद्वाज, राहुल राजावत, नयन सिंह बराकलां, मनीष शिवहरे, भगीरथ कुशवाह, अजय शर्मा, पिंटू शर्मा, ब्रजेश मौर्य, हिमांशु शर्मा, वंदना राठौर, पार्वती बघेल, राघवेन्द्र कांकर, संजीव बरुआ ने भी संबोधित किया। इसके बाद नारे देते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने प्रधनमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम अपर कलेक्टर प्रजापति को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर डॉ. राधेश्याम शर्मा, ममता मिश्रा, सोहन तिवारी, संतोष चौहान, शैलेन्द्र भादौरिया, राजेश शर्मा, राजमणि शर्मा, रहीश खान, सुशांत राजावत, गौरव शर्मा, राममोहन शाक्य, गोविन्द शाक्य, बृजेन्द्र बघेल, राधामोहन कटारे, गीता देवी, अरविंद सोनी, संजय यादव आदि उपस्थित रहे।