भिण्ड, 30 मार्च। खेल और युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में विधायक कप प्रतियोगिता का आयोजन एक मार्च से 31 मार्च तक जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में आयोजित किया जा रहा है। इसी कड़ी में 31 मार्च को शाम चार बजे से विधानसभा क्षेत्र भिण्ड अंतर्गत निराला रंग बिहार मेला ग्राउण्ड भिण्ड में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
उप सेनानी 17वीं वाहिनी विसबल एवं जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी शैलेन्द्र भारती ने बताया कि विधायक कप प्रतियोगिता नि:शुल्क है एवं आयु सीमा को कोई बंधन नहीं है। प्रतियोगिता में महिला एवं पुरुष प्रतिभागी भाग ले सकेंगे। प्रतिभागी संबंधित विधानसभा का होना अनिवार्य है एवं प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी को अपने साथ मूल पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, मूल निवासी प्रमाण पत्र लेकर आना होगा। विधानसभा क्षेत्र स्तर पर स्थानीय खेल निकाय, क्लब, शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों, खेल संघों के खिलाडिय़ों एवं संस्था प्रमुखों से अनुरोध किया गया है कि अधिक से अधिक संख्या में विधायक कप प्रतियोगिता में अपने अपने खिलाडिय़ों को सम्मिलित होने हेतु प्रेरित करें।