लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण आज अवश्य कराएं

भिण्ड, 30 मार्च। कलेक्टर ने सभी कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दिए हैं कि उनके यहां एक नवंबर 2019 से 31 जनवरी तक सेवानिवृत्त एवं मृत कर्मचारियों के लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण 31 मार्च तक अनिवार्य रूप से कराना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कहा कि आपको आईएफएमआईएस परियोजना अंतर्गत पेंशन मॉड्यूल के माध्यम से पेंशन प्रकरणों का निराकरण समय-समय पर करने हेतु निर्देशित किया जाता रहा है। बावजूद इसके आज तक आपके द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लंबित पेंशन प्रकरणों को निराकरण हेतु पेंशन कार्यालय को नहीं भिजवाए गए हैं। संचालक पेंशन भोपाल द्वारा लंबित पेंशन प्रकरणों की सूची उपलब्ध कराई गई है। जिसमें एक नवंबर 2019 से 31 जनवरी 2022 तक सेवानिवृत्त एवं मृत कर्मचारियों के लंबित पेंशन प्रकरणों को प्रदर्शित किया गया है। उक्त प्रकरणों में कई प्रकरण ऐसे हैं जिनका पीपीओ पूर्व में जारी किया जा चुका है। ऐसे प्रकरणों का परीक्षण कर उक्त सूची में प्रकरणों को हटाए जाने हेतु भी अवगत कराया जाए तथा जिनके पेंशन प्रकरण लंबित हैं उन प्रकरणों को 31 मार्च तक शत-प्रतिशत निराकरण कराया जाए। टीएल बैठक में लंबित पेंशन प्रकरणों की समीक्षा की जाएगी। जिन कार्यालय प्रमुखों द्वारा शत प्रतिशत निराकरण नहीं कराए जाते हैं, ऐसी दिशा में अनुशासनात्मक कार्रवाई का प्रस्ताव वरिष्ठ कार्यालय को भेजा जाएगा।